उत्तराखण्ड क्राइम पोड़ी

आश्रमों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर आमजन से धोखाधड़ी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- गीता भवन के प्रबन्धक गौतम कुमार द्वारा थाना लक्ष्मणझूला में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गीता भवन की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के  नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। इस शिकायत पर थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मु0अ0सं0- 53/24,धारा- 318 बीएनएस व 66 आई टी एक्ट पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए फर्जी वेबसाइट बनाने वाले अभियुक्तों का पता कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को सिखाया यातायात नियमों का पाठ।

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला द्वारा कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के उपरांत गीता भवन की फर्जी वेबसाइट को बनाने वालों का पता भरतपुर राजस्थान में होना प्रकाश में आया जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर फर्जी वेबसाइट बनाकर गीता भवन और अन्य आश्रमों में ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे लेने वाले गैंग के एक मुख्य अभियुक्त नासिर उर्फ मस्तान पुत्र उमरदीन ग्राम जटवास डींग को भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।गैंग में सम्मिलित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पौड़ी पुलिस प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर…….

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे साथी फेमस आश्रमों की फेक वेबसाइट बनाते हैं तथा ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर लोगों से  पैसे जमा करवाकर ऑनलाइन ठगी करते हैं इससे हमें कम समय में अधिक पैसे मिल जाते हैं। हमारे द्वारा प्रयुक्त किये गये बैंक खाते  व मोबाइल नम्बर भी फर्जी दस्तावेजो के आधार पर खोले गये हैं। जांच करने पर पता चला है कि अभियुक्त द्वारा पंजीकृत किये गये मोबाइल नम्बरों के विरूद्ध गुजरात,पं0 बंगाल व केरल के साइबर पुलिस पोर्टल में भी शिकायतें दर्ज हैं और इनके द्वारा ऑनलाइन ठगी में प्रयोग की गयी फर्जी वेबसाईट https://gitabhawanrishikesh.site  है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को कुल 100 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार…..

नाम पता अभियुक्त

  1. नासिर (उम्र-23 वर्ष) उर्फ मस्तान पुत्र उमरदीन, ग्राम- जटवास डींग, भरतपुर, राजस्थान।

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार थाना लक्ष्मणझूला।
  2. उपनिरीक्षक श्री उत्तम रमोला
  3. मुख्य आरक्षी श्री रोहित कुमार
  4. आरक्षी श्री सतपाल भंडारी

साइबर सेल टीम*

  1. अपर उपनिरीक्षक श्री दीपक अरोड़ा
  2. आरक्षी श्री अमरजीत सिंह

Leave a Reply