Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 3 से 9 दिसंबर 2024 फिट इंडिया वीक 2024 का हुआ शुभारंभ…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने फिट इंडिया वीक 2024 का आयोजन युवा कार्य और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार आज से प्रारंभ हुआ। जिसमें परिसर के विद्यार्थियों हेतु प्रथम दिन फ़न गेम्स के आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर  नीता बोरा शर्मा जी ने किया। उनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया गया तथा खेल व स्वास्थ्य को विद्यार्थी जीवन में शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उपयोगी बताया!

 

इससे पूर्व प्रोफ़ेसर ललित तिवारी जी द्वारा  शिक्षकों व कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को खेल मंत्रालय द्वारा प्राप्त फ़िट इंडिया शपथ दिलायी। इसके उपरांत विभागाध्यक्ष डॉ०संतोष कुमार के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के फ़न गेम्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर संजय पंत प्रोफ़ेसर ज्योति जोशी प्रोफ़ेसर लता पांडे प्रोफ़ेसर सुषमा टम्टा प्रोफ़ेसर शिरीष मौर्य डॉ० हरिप्रिया पाठक डॉक्टर पूरन अधिकारी अपूर्व बिष्ट गणेशबिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!