Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

हल्द्वानी- 20 दिन में गौला पुल से हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू कराएं- दीपक रावत…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मुख्यमंत्री के सचिव और आयुक्त दीपक रावत ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह 24 घंटे कार्य कर अगले 20 दिन के भीतर गौला पुल से हल्के वाहनों की आवाजाही सुचारु कराएं। उन्होंने अधिकारियों से आपदा से हुई क्षति की भरपाई के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने को भी कहा। रावत शनिवार को क्षतिग्रस्त गौलापुल की एप्रोच रोड और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास गौला नदी से हुए भू-कटाव का निरीक्षण कर रहे थे।

 

अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि गौला पुल के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई सड़क का लोनिवि ने स्टीमेट तैयार कर लिया है। शासन से धनराशि जारी होने पर सड़क की मरम्मत का काम शुरू करा दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास हुए भू कटाव पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल ने बताया कि स्टेडियम की सेफ्टी वॉल की मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाया गया है।

 

आयुक्त ने कहा कि गौला में चुगान का कार्य तकनीकी सुपरविजन में कराया जाएगा ताकि नदी का फ्लो बीच में हो और भू कटाव को रोका जा सके। कहा जिस विभाग की भूमि है, भू-कटाव से बचाना उसी विभाग की प्राथमिकता है। इस दौरान वन निगम के आरएम मयंक शेखर झा, उपनिदेशक (खेल) राशिका सिद्दीकी समेत एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!