Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

आश्रमों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर आमजन से धोखाधड़ी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- गीता भवन के प्रबन्धक गौतम कुमार द्वारा थाना लक्ष्मणझूला में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गीता भवन की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के  नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। इस शिकायत पर थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मु0अ0सं0- 53/24,धारा- 318 बीएनएस व 66 आई टी एक्ट पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हो रही धोखाधड़ी की इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए फर्जी वेबसाइट बनाने वाले अभियुक्तों का पता कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला द्वारा कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के उपरांत गीता भवन की फर्जी वेबसाइट को बनाने वालों का पता भरतपुर राजस्थान में होना प्रकाश में आया जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर फर्जी वेबसाइट बनाकर गीता भवन और अन्य आश्रमों में ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे लेने वाले गैंग के एक मुख्य अभियुक्त नासिर उर्फ मस्तान पुत्र उमरदीन ग्राम जटवास डींग को भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।गैंग में सम्मिलित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पौड़ी पुलिस प्रयासरत है।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे साथी फेमस आश्रमों की फेक वेबसाइट बनाते हैं तथा ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर लोगों से  पैसे जमा करवाकर ऑनलाइन ठगी करते हैं इससे हमें कम समय में अधिक पैसे मिल जाते हैं। हमारे द्वारा प्रयुक्त किये गये बैंक खाते  व मोबाइल नम्बर भी फर्जी दस्तावेजो के आधार पर खोले गये हैं। जांच करने पर पता चला है कि अभियुक्त द्वारा पंजीकृत किये गये मोबाइल नम्बरों के विरूद्ध गुजरात,पं0 बंगाल व केरल के साइबर पुलिस पोर्टल में भी शिकायतें दर्ज हैं और इनके द्वारा ऑनलाइन ठगी में प्रयोग की गयी फर्जी वेबसाईट https://gitabhawanrishikesh.site  है।

नाम पता अभियुक्त

  1. नासिर (उम्र-23 वर्ष) उर्फ मस्तान पुत्र उमरदीन, ग्राम- जटवास डींग, भरतपुर, राजस्थान।

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार थाना लक्ष्मणझूला।
  2. उपनिरीक्षक श्री उत्तम रमोला
  3. मुख्य आरक्षी श्री रोहित कुमार
  4. आरक्षी श्री सतपाल भंडारी

साइबर सेल टीम*

  1. अपर उपनिरीक्षक श्री दीपक अरोड़ा
  2. आरक्षी श्री अमरजीत सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!