उत्तराखण्ड किच्छा ज़रा हटके

पुलिस ने चोरी हुए ट्रक मय माल के आरोपी को किया गिरफ्तार।….

ख़बर शेयर करें -

किच्छा-(एम सलीम खान) दिनांक 20/05/2022 को थाना किच्छा पर वादी मुकदमा सोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमपाल सिंह निवासी ग्राम कुण्डेश्वरी काशीपुर ऊधम सिंह नगर, हाल मां शीतला वेन्चर्स लिमिटेड (बी टी सी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ) किशनपुर किच्छा की दाखिला तहरीर बावत ट्रक संख्या UK06CB-1768 (6 टायरा) 6.045 MT कीमत लगभग 18-20 लाख रु0 व उसमें भरा सरिया की कीमत लगभग 6 लाख रुपये था जो हमारी यूनिट मां शीतला वेंचर्स लिमिटेड से एच पी इंडस्ट्रीज लालपुर के लिए भरा गया था। एच पी इंडस्ट्रीज लालपुर के गेट के सामने से ट्रक मय माल के चोरी होने के सम्बन्ध में दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना किच्छा में FIR NO- 207/22 U/S 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी उधमसिंहनगर के आदेशानुसार तत्काल कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी तलाश माल मुल्जिम के दौरान मुखबिर के सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक संख्या UK06CB-1768 (6 टायरा) को मय माल सरिया के साथ केलाखेड़ा व बाजपुर के बीच में स्थित एच0पी0 पेट्रोल पम्प के सामने अभियुक्त बलजीत सिंह S/O स्व0 मस्सा सिंह R/O भदईपुरा वार्ड न0 14 थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि यह ट्रक व माल मैं बाजपुर बेचने जा रहा था दिन का समय होने के कारण मैंने यह ट्रक अग्रसेन मैं अस्पताल के पास रुद्रपुर में छिपा दिया था

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा हादसा; अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल.....

 

आज मैं वाजपुर जा रहा था तो आपने पकड़ लिया। अभियुक्त बलजीत सिंह द्वारा अपना जुर्म इकबाल किया गया व बताया कि मै पूर्व में इस कम्पनी का ट्रक लालपुर से चलाया करता था। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमावाला में चोरी ट्रक मय माल के बरामद किया गया जिस आधार मुकदमावाला में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी व अभियुक्त को मुकदमावाला में धारा 379/411 IPC से अवगत कराते हुये समय 22.40 पर हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया। बरामदा माल की तस्दीक हेतु वादी सोहन सिंह को बुलाया तो मौके पर आकर ट्रक व माल का अपना होना तस्दीक किया व वताया कि यह माल जो सरिया वरामद हुआ है तो पूरा है तथा मेरा ही है। अभियुक्त को आज दिनांक 21 05-2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

बलजीत सिंह S/O स्व0  मस्सा सिह R/O भदईपुरा वार्ड न० 14 थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर

बरामदगी

एक अदद ट्रक संख्या UK 06 CB 1768 रंग लाल मय माल सरिया (कीमत 30 लाख रु(0) (100 प्रतिशत बरामदगी की है। संवाददाता  की रिपोर्ट

Leave a Reply