Breaking News

पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर-दिनांक-22/06/2022 को वादिनी  रेखा पुत्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम सकैनिया थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर की तहरीर सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु० FIR NO- 304/2022 U/S 323/307/504/506 IPC बनाम गुड्डू पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना उ0नि०प्रदीप कोहली के सुपुर्द की गई। मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त गुड्डू पुत्र नरेश निवासी रामजीवनपुर सु०पट्टी की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के मसकन पर दबिश दी गई।

घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसे दिनांक- 23/06/2022 को मुखविर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुड्डू उपरोक्त को मानकी घाट से समय 20.05 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशाहदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद पाटल लोहा व एक अदद चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

गुड्डू पुत्र नरेश निवासी रामजीवनपुर सु०पट्टी, थाना बाजपुर जिला उधमसिहनगर उम्र 24 वर्ष

बरामद माल

एक अदद पाटल लोहा व एक अदद चाकू (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस टीम- कोतवाली बाजपुर, जनपद उधमसिंहनगर

Leave a Comment

और पढ़ें