उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

पुलिस ने सट्टा सरगना और चार अन्य आरोपियों को 15 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- पुलिस और एसओजी की टीम ने रामपुर रोड की गली नंबर नौ में छापा मारा। इस दौरान यहां ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने सट्टा सरगना और चार अन्य आरोपियों को 15 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही एक लैपटॉप, 11 मोबाइल सहित कई उपकरण बरामद किए। बहुउद्देशीय भवन में रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने धोखाधड़ी कर राजस्थान में छुपे पांच हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार......

गली नंबर नौ निवासी मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगाशरण गुप्ता अपने घर से सट्टे का ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार चला रहा है। इस पर पुलिस और एसओजी की टीम ने शनिवार रात मनोज गुप्ता के घर पर दबिश दी तो मनोज के साथ चार और लोग दबोचे गए। मौके से पुलिस ने मनोज के पास से नोटों भरा बैग बरामद किया, जिसमें 801640 रुपये थे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मनोज गुप्ता सट्टा सरगना है। मनोज के अलावा मौके से पकड़े गए

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

अभिषेक अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी सतीश कॉलोनी हीरानगर के पास से 59 हजार रुपये, मो. कामिल पुत्र नाजिम खां निवासी लाइन नंबर 18 लाल स्कूल बनभूलपुरा के पास से कुल 2.5 लाख रुपये, विशाल गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता निवासी गली नंबर नौ रामपुर रोड के कब्जे से 2.30 लाख रुपये और रोहित गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता निवासी धानमिल बरेली रोड के पास से 1.70 लाख रुपये बरामद किए गए। इसके साथ इनसे 11 मोबाइल के साथ मौके से एक लैपटॉप बरामद किया गया, जिसे अभिषेक चला रहा था और सट्टा लगवा रहा था। इनके पास से कुल 15,01,640 रुपए नगद बरामद हुए।

Leave a Reply