हल्द्वानी- बिना रोस्टर और पूर्व सूचना के शटडाउन में लोगों को गर्मी झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर की केबल बदलने के कारण मंगलवार को गौजाजाली क्षेत्र में पांच घंटे तक बिजली गुल रही। देर शाम छह बजे बाद आपूर्ति सुचारु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गौजाजाली में दोपहर एक बजे गई
बिजली शाम छह बजे बाद बहाल हो सकी। इस दौरान वार्ड-59 उत्तर गौजाजाली के लोग गर्मी के बीच बिन बिजली रहे। निवर्तमान पार्षद रईस अहमद गुड्डु ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं जब अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है तो वे फोन नहीं उठा रहे हैं।
आठ घंटे गुल रही बिजली
हल्द्वानी। राजपुरा, न्यू आवास विकास, गायत्रीनगर, न्यू आवास विकास और दानीबंगर क्षेत्र में लॉपिंग कार्य के चलते मंगलवार को पूर्व जारी रोस्टर के तहत आठ घंटे सप्लाई बंद रही। इस कारण गौलापार, दानी बंगर, आवास विकास और राजपुरा में लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। एसडीओ नीरज पांडे ने बताया कि विभाग की ओर से लॉपिंग कार्य किया गया। संवाद

