अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल सहित मोबाइल फोन को लूटने में प्रयुक्त बाइक भी बरामद…
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) कोतवाली पुलिस ने मोबाइल झपटामार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं ऐसे अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह के निर्देश पर कोतवाली रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर के नेतृत्व में बीता 13 अप्रैल की मोबाइल लूट की घटनाओं में वर्षा मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा संख्या 132/2022 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया था।
वही दूसरे मामले में पुलिस ने ललित बिष्ट की तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 133/2022 धारा 392 आईपीसी अज्ञात दर्ज किया था। बीती 15 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा व उप निरीक्षक दिनेश परिहार चौकी आदर्श कॉलोनी पुलिस टीम के साथ आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज के मैदान रुद्रपुर से चार मोबाइल लूटकांड में शामिल युवकों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद गिरोह के सदस्यों के खिलाफ धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह ने बताया कि मोबाइल लूटने वाला यह गिरोह अधिकतर ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाता है, जो राह चलते मोबाइल फोन पर बातचीत करते हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूट के भाग जाते हैं।सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि इस लूटकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीम को सतर्क किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाइल पर बाइक भी बरामद की है। जिस बाइक से यह घटनाओं को अंजाम दिया करते थे, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभम चन्द्रा पुत्र प्रेम नारायण निवासी प्रीत विहार कालोनी थाना रुद्रपुर,मुनीश शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी उपरोक्त को मुकदमा संख्या 132/2022 धारा 392/411 आईपीसी में गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल वीवो कंपनी व पांच मोबाइल अन्य कंपनियों के बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस मामले में धारा 41/102 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की है। जबकि मुकदमा संख्या 133/2022 में आरोपी अमन दिवाकर उर्फ कान्चा पुत्र खूब करन निवासी वार्ड नंबर 22 रम्पुरा और कपिल सागर पुत्र हरपाल निवासी प्रीत विहार कालोनी थाना रुद्रपुर को धारा 392/411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोबाइल सैमसंग कंपनी व तीन अन्य कंपनियों के मोबाइल बरामद किए हैं।
इस मामले में भी पुलिस ने धारा 41/102 बढ़ोतरी की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर विक्रम राठौर,उप निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर सतीश चंद्र कापडी, बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बिष्ट,उप निरीक्षक दिनेश परिहार, सिपाही विशाल रावत, कैलाश परिहार, चन्द्रशेखर, रमेश चंदोला, अमित जोशी आदि शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें