उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पुलिस की गिरफ्त में आया 25 हजार का इनामी बदमाश….

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर-उधमसिंहनगर पुलिस का ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान जारी, 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

 

थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए । दिनांक 25/12/2022 को चैकिंग के दौरान फ्लाईओवर पुलभट्टा कट पर अभियुक्त फईम पुत्र शकील उम्र 36 2- वसीम पुत्र शमीम अहमद उम्र 22 वर्ष 3- आसिफ पुत्र असलम उम्र 25 वर्ष निवासीगण वार्ड न-18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 30.16 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

बरामदा स्मैंक के सम्बन्ध में अभियुक्त फईम उर्फ मुल्ला पुत्र शकील कुरैशी निवासी सुभाष कालोनी वार्ड न-14 रूद्पुर हाल निवासी सिरौलीकला पुलभट्टा द्वारा बताया गया था कि स्मैक यूसूफ कुरैशी पुत्र इब्राहिम नि0 चारबीघा सिरौलीकला से बेचने को लेकर आया था । बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्त युसूफ उपरोक्त के विरुद्ध FIR N0-202/2022 U/S 8/21/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर बदमाश  को मान0 न्यायालय में पेश करने के उपरान्त न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

फरार अभियुक्त युसुफ पुत्र इब्राहिम निवासी वार्डनम्बर 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर जो थाना पुलभट्टा का हिस्ट्रीसीटर अपराधी है उक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहनगर के द्वारा अभियुक्त युसूफ उपरोक्त के विरुद्ध 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था उक्त इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय द्वारा एक टीम गठित की गयी

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

उक्त टीम द्वारा शनिवार को यूसूफ उपरोक्त को वार्ड नम्बर 20 सिरौलीकला में मेंबर वाली गयी से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार बदमाश को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रसंसा की गयी है। माह दिसम्बर में पुलभट्टा पुलिस द्वारा अब तक 04 ईनामी अपराधी जिसमें दो इनामी अपराधी 20 -20 हजार व दो ईनामी अपराधी 25-25 हजार के गिरफ्तार किये जा चुके है ।

Leave a Reply