उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

सिद्धबली बाबा जयंती मेले को सकुशल सम्मन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- सिद्धबली बाबा जयंती मेले को सकुशल सम्मन कराने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कसी कमर शहर का ट्रैफिक किया डाईवर्ट।कोतवाली कोतवाल सीओ वैभव सैनी द्वारा कोतवाली में पुलिस प्रशासन की बैठक लेकर तीन दिवसीय सिद्धबली मेले को शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस के जवान को दिशा निर्देश देते हुए बताया एक दिसम्बर से तीन दिसंबर तक चलने वाले सिद्धबली बाबा जयंती मेले को सम्मन कराने के लिए पुलिस की अन्या थाना चौकी से पुलिस के जवान उपलब्ध रहेंगे

 

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

जिसमें  दुगडडा,गुमखाल, लैंसडाउन, सतपुली, धुमाकोट, लक्ष्मणझूला व कालागढ़ से पुलिस के जवान मेले को सम्पन्न करायेगे पुलिस द्वारा ट्रेफिक डाईवर्ट करते हुए फोर व्हीलर को डिग्री कालेज की तरफ से जाना होगा और टू व्हीलर बाईक स्कूटी की पार्किंग पीडब्ल्यूडी के पास की जाएगी शोभा यात्रा में पुलिस के सादे कपड़ों में जवान मुस्तैद रहेंगे।इस मौकों पर कोतवाली प्रभारी मंत्री भूषण श्रीवास्तव,एस एस आई जयपाल सिंह चौहान, प्रद्युम्न नेगी,सूरज शर्मा ,नवीन परोहित कमलेश शर्मा, अन्या पुलिस के सिपाही मौजूद रहे।

Leave a Reply