रामनगर-रामनगर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से हो रही बिजली की अघोषित कटौती को लेकर अब त्राहिमाम होने लगा है अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय में तालाबंदी करते हुए हाथ में हाथ के पंखे और मोमबत्ती जलाकर सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज किया।

पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि लगातार हो रही घंटो तक की विद्युत कटौती से जनता का जीना मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा कि कई बार अनुरोध करने के बाद भी जनता को आज तक इस समस्या से निजात नहीं मिली है उन्होंने कहा कि रामनगर शहर पर्यटन क्षेत्र में आता है
और पर्यटन क्षेत्र में विद्युत कटौती बंद है लेकिन इसके बावजूद भी रामनगर में हो रही कटौती से रामनगर मैं स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक भी अच्छा संदेश लेकर नहीं जा रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सरकार और विभाग ने रामनगर को विद्युत कटौती मुक्त नहीं किया तो जनता को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

