उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

स्कूल रोड पर गड्डो से मिलेगी आम जनता को निजात, विधायक शिव अरोरा ने निर्माण कार्य का किया शुभारंभ…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- लगातार रुद्रपुर विधानसभा में ताबड़तोड़ रोडो के शुभारंभ शिलान्यास कर रहे विधायक शिव अरोरा ने विगत कई वर्षों से गड्डो के कारण जर्जर हालत में पड़ी शहर की मुख्य मार्गो में से एक जो बंसल ज्वेलर्स से होते हुए जनता स्कूल के सामने से नवरंग स्वीट्स होते हुए श्री नीलकंठ मंदिर तक कि रोड का हॉटमिक्स द्वारा निर्माण कार्य का विधायक शिव अरोरा द्वारा शिलान्यास किया गया। विधायक शिव अरोरा ने इस रोड को कुछ माह पहले पास करवाया था

 

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

जिसका कार्य महज कुछ ही समय मे धरातल पर नजर आने लगा , विधायक शिव अरोरा बोले इस मार्ग पर हजारों स्कूली बच्चे और इंद्रा कालोनी आदर्श कालोनी जाने के लिये इस मार्ग का प्रयोग करते हैं, यह रोड थोड़ी सी बरसात में गड्डो में पानी भर जाने से आये दिन घटना होती रहती थी, इस मार्ग के निर्माण से काफी  राहत मिलेगी । विधायक बोले वह लगातार क्षेत्र में कई बड़े बड़े मार्गो का निर्माण कार्य आरम्भ कर चुके हैं। हमारा प्रयास है रुद्रपुर क्षेत्र चारो ओर तेजी गति से विकास कार्यो हो और शहर की एक विकासरूपी तस्वीर निकल के सामने आये, निश्चित रूप से उत्तराखंड में धामी सरकार के मार्गदर्शन में हम लगातार क्षेत्र में लिये कई बड़े कार्य करने जा रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

उन्होंने कहा की वह बोलने में कम कार्य करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं और यह क्षेत्र की जनता ने देखा भी है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता , मनीष अग्रवाल, सोहन लाल मदान, विनीत अग्रवाल, बलविंदर सिंह, मनोज कुमार, पार्षद आयुष तनेजा, रणजीत सागर, अशोक अदलखा, यमन बब्बर, केतन गुगलानी, प्रदीप खुराना,जगदीश खुराना मोहित बब्बर, अनिल झा, सतीश अरोरा, राजेश कक्कड़, ,सुरेश बब्बर, प्रवेश बब्बर, रोनिक नारंग, कुल्ली, अशोक सिंघल, गौरव खुराना, वैभव अग्रवाल, अशोक कालड़ा,समीर, विकास कुकरेजा, प्रेम कुमार, रोहित मदान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply