उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

लोकतंत्र के महापर्व में बनें भागीदार, MBPG कॉलेज में ‘वोट करेगा नैनीताल’ कार्यक्रम का शुभारंभ……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने हस्ताक्षर कर वोट करेगा नैनीताल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने की अपील की। एमबीपीजी कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को हस्ताक्षर कर वोट करेगा नैनीताल कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने की अपील की। जिले में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई। एमबीपीजी कॉलेज में इस अवसर पर डेमोक्रेसी जर्नी के रूप में आर्ट गैलरी भी लगाई गई।

जिसको जिलाधिकारी वंदना सिंह ने देखा। इसमें देश के पहले चुनाव को दर्शाया गया था। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी स्वीप-मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे से कहा कि जिन विधानसभाओं में वोट का प्रतिशत कम है, वहां अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल विजय दिवस पर किया शहीदों को याद…..

Leave a Reply