
कोटद्वार – भारतीय गोर्खाली समाज सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण द्वारा अपना कार्यभार सभांला। बैठक का संचालन सचिव नारायण सिंह थापा द्वारा किया गया। अध्यक्ष सुरेश गुरूंग द्वारा बताया कि हमारे समाज एवं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो सशक्त बनाना, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे से पठन एवं पाठन करने वाले विद्यार्थियो को लाभ पहुचाना,छोटे छोटे लघु उद्योग लगाकर रोजगार उत्पान करना,समिति को सशक्त एंव समृद्व बनाना और समिति अधिक से अधिक सदस्यो को जोडना हमारा आगे की कार्ययोजना होगी। अध्यक्ष जी ने बताया की समिति के प्रबन्ध कार्यकारणी में नये सदस्य के रूप में श्याम क्षेत्री जी को लिया जोकि वित्तीय एवं कानूनी सलाहकार के रूप में रहेंगे।

वह समिति को समय समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में मार्गदर्शन करेगें जिससे समाज के विभिन्न वगों के लोग इसका लाभ ले सके। सचिव नारायण सिंह थापा जी द्वारा बताया की आज पांच परिवार समिति में जुडे हैं। अध्यक्ष जी द्वारा उनका समिति में स्वागत करते हुये कहा कि समिति सभी सदस्यो के दुख सुख में साथ है और समिति समाज प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिये वचनबद्वृ है। अध्यक्ष सुरेश गुरूंग जी उपस्थित सभी सदस्यो एवं पदाधिकारीगण का धन्यवाद देते हुये बैठक का समापन किया। बैठक में समिति के पदाधिकारीण नारायण क्षेत्री, उपाध्यक्ष,महिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी पुन,कोशाध्यक्ष अर्जुन राणा,संगठन मंत्री कल्याण सिंह भण्डारी, ज्योति थापा, सदस्य कमल थापा, मान सिंह थापा,योगेन्द्र सिंह गुसाई उपस्थित रहे।
