उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

जवाहरलाल नेहरू ज़िला चिकित्सालय में उत्तरांचल मैजिकल और पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन  के चुनाव का कार्यवृत्त…..

ख़बर शेयर करें -

जवाहरलाल नेहरू ज़िला चिकित्सालय में हुआ चुनाव बैठक का आयोजन…..

उधम सिंह नगर- मंगलवार को जवाहर नेहरू ज़िला चिकित्सालय सभागार में उत्तरांचल मेडिकल और पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की जनपद शाखा उधम सिंह नगर का अधिवेशन और चुनाव हेतु बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पिछली कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों और  विपरीत आय वाय का ब्यूरो सदस्य के सम्मुख रखा उधम सिंह नगर ने नए कार्य करने के गठन हेतु चुनाव प्रक्रिया डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष बी एन बेलवाल और  चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के ज़िला अध्यक्ष कैलाश जोशी की देखरेख में संपन्न हुई ज़िला मंत्री पद को छोड़कर सभी पद पर निर्विरोध पदाधिकारियों का चुनाव किया गया

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

 

ज़िला मंत्री पद पर सहमति जताते हुए रात तक चली चुनाव प्रक्रिया में रमेश चंद्र जोशी ने जीत हासिल की ज़िला अध्यक्ष पद पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वंदना रावत उपाध्यक्ष पद पर सामू0 स्वर0 केंद्र गदरपुर से अमृत त्रिपाठी संगठन मंत्री पर काशीपुर से सौरव बिष्ट को अध्यक्ष पद पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जानकी चौधरी और प्रत्यक्ष पद पर सामू0 स्वर0 केंद्र सितारगंज से शैली निर्विरोध निर्वाचित की गई अतः में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी ने शपथ दिलाई गई

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

अधिवेशन में सुरेंद्र सिंह डंगवाल, भुवन नेगी, आशीष, मनदीप, आस्था लायल,  इंदिरा इतवार, गीता पांडे, सत्य प्रकाश लोहानी, शुभम कुमार, भीम त्रिपाठी सक्सेना , अतुल कुमार सिंह, मोहनलाल भारती, दुर्गेश सिंह मर्तोलिया, कमल किशोर तिवारी,  पंकज गुरुरानी, हरीश लाल, अमर सिंह विष्ट ,रक्षित विष्ट, पंकज गोस्वामी, रोशन बहादुर, सुमित सिंह, विजय सिंह राठौर, भावना पंत, माया, रजत भट्ट,प्रेमांशु राय, कुंदन सिंह विष्ट और  शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply