उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

महानगर कांग्रेस कमेटी व यूथ कांग्रेस ने ज्ञापन प्रेषित किया…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार व जिला यूथ कांग्रेस कोटद्वार द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, कोटद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में 8% की बढ़ोतरी कर आम जनता पर डाले गए अतिरिक्त बोझ के विरोध में एक ज्ञापन प्रेषित किया। उत्तराखंड ऊर्जा उत्पादन करने वाला ऐसा पहला राज्य है जो अन्य प्रदेशों को बिजली आपूर्ति करता है और उन राज्यों में बिजली दर उत्तराखंड की अपेक्षा अधिक हैं जो खेद का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी महानगर मै राज पैलेस होटल मै हुई एक बैठक.......

उत्तराखंड में लोकसभा निर्वाचन- 2024 के प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी कर पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार द्वारा महंगाई के बोझ तले दबाने का काम किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस में भारी आक्रोश है ।महानगर कांग्रेस कमेटी व्यापक जनहित को देखते हुए सरकार से शीघ्र अति शीघ्र बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की पुरजोर मांग करती है अन्यथा कांग्रेस पार्टी सरकार की इस जन विरोधी एवं गरीब विरोधी नीति का व्यापक रूप से विरोध करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत….

 

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संजय मित्तल जी,महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रवीन रावत जी ,पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री धीरेंद्र बिष्ट जी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत जी, प्रदेश महामंत्री सैनिक प्रकोष्ठ सुदर्शन रावत जी, प्रदेश महामंत्री बृजपाल सिंह नेगी जी, लता जी , ज्योति जी,श्री राजेंद्र असवाल जी ,श्री सुनील सेमवाल जी, श्री राकेश शर्मा जी, श्री जितेंद्र बिष्ट जी आदि मौजूद  रहे।

Leave a Reply