Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

हल्द्वानी- कुमाऊं का सबसे बड़े हायर सेंटर एसटीएच गदंगी से बीमार…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में जगह-जगह फैली गंदगी मरीजों को स्वस्थ बनाने के बजाय बीमार कर रही है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। बुधवार को संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने एसटीएच की सफाई व्यवस्था को लेकर पड़ताल की। अस्पताल में प्रवेश करने के बाद वार्ड में जाने वाली सीढ़ियों पर गुटखे की पीक से दीवारों को लाल किया गया है। इन जगहों पर मक्खियां पनप रही हैं।

 

गैलरी सहित कई अन्य स्थानों पर गंदगी बिखरी पड़ी है। इस दौरान रोगियों से बताचीत की गई तो उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। रात में गंदगी के कारण मच्छर तंग करते हैं। साफ-सफाई के नाम पर टालमटोल किया जाता है। अस्पताल में तंबाकू, गुटखे और पानी की खाली बोतल फैली हैं। अस्पताल में आए रोगी और तीमारदार गंदगी से बचकर चल रहे हैं। अस्पताल की सीढ़ियों के पास अस्पताल स्टाफ की ओर से इस्तेमाल किए हुए गलब्ज आदि फैले हुए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!