कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान समिति खुरपताल द्वारा सर पर चाय बनाते हुए किया गया, जौनसारी नृत्य…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान समिति खुरपताल द्वारा सर पर चाय बनाते हुए जौनसारी नृत्य किया गया, मोतिया बलदा नृत्य में बैल के साथ दल का नृत्य सराहनीय रहा, आंचल लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए

जिसमें नवीन पाठक और नीलम द्वारा अपने गीतों के माध्यम से समा बंधा, आंचल द्वारा कुमाउनी, उड़िया, जौनसारी तथा भाँगड़ा नृत्य प्रस्तुत किये कार्यक्रम में संयोजक डॉ मोहित सनवाल, मुकुल जोशी, अमर साह, सुरेश बिनवाल, देवेंद्र बगढ़वाल,

एन आर आर्या, चन्दन कठायत आदि उपस्थित थे ।दर्शन घर से भी   पंचारती के साथ प्रसाद  वितरण किया गया । कल दोपहर 12 बजे  डोला  नगर भ्रमण होगा

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!