उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश इस वजह से देहरादून मै दस दिसंबर तक प्रभावित रहेगी इंटरनेट सेवा…..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर शहर में चल रहे सुंदरीकरण के कार्य और बिजली के खंभों से नीचे उतारे जा रहे तारों के जाल के कारण दस दिसंबर तक इंटरनेट ब्रॉडबैंड व स्थानीय केबल नेटवर्क की सभी सेवाएं बंद रह सकती हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इन्वेस्टर्स समिट से लेकर आयोजन स्थल एफआरआइ तक और इसके साथ ही आसपास के समस्त क्षेत्र इससे प्रभावित रहेंगे।

 

मगर, इससे मोबाइल नेटवर्क की सेवाओं पर किसी तरह कोई असर नहीं पड़ने का दावा दूरसंचार कंपनियां कर रही हैं। देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिती को लेकर शहर की सड़कों को सोन्द्रियकरन कर के चमकाया जा रहा है। और इसके साथ ही खंभों पर लगे तारों के जाल को भी हटाया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद जाकर प्रधानमंत्री को आमंत्रण पत्र देकर आए हैं। दिल्ली से लोटने के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को एयरपोर्ट से एफआरआइ तक सड़क की स्थिति और शहर में चल रहे निर्माण और सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण भी किया। जिला प्रशासन की तरफ से सभी दूरसंचार कंपनियों और केबल ऑपरेटरों को बिजली के खंभों पर फैले तारों के जाल हटाने की चेतावनी दी गई थी।

 

परन्तु इस पर किसी ने किसी भी तरह का कोई कदम नहीं उठाया। जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों में इंटरनेट ब्रॉडबैंड और केबल नेटवर्क की सेवा अभी से बंद होने लग गई है। शहर के बीचों बीच घंटाघर, राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड, जीएमएस रोड आदि क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड और केबल टीवी की सेवाएं सोमवार को भी काफी हद तक प्रभावित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

जिसके चलते प्रशासन ने रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, भारत संचार निगम लिमिटेड, एयरटेल को निर्देश देकर बताया  कि केबल और ब्रॉडबैंड से संबंधित कार्य दस दिसंबर तक न किए जाए। तारों का जाल हटने से दस किमी के अंदर केबल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रभावित रहने की आशंका जताई है। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के प्रबंधक गौरव शुक्ला ने कहा की सुंदरीकरण वाले क्षेत्र के दायरे में आने वाले सभी हिस्सों में कनेक्टिविटी प्रभावित रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

ग्राहकों के लिए अलग से कोई दूसरे विकल्प तलाशे जा रहे हैं। और वही बीएसएनएल के डीजीएम आरएस फोनिया ने अभी तक इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। ब्रॉडबैंड की केबल कटने के बाद से सोमवार को आरटीओ कार्यालय में भी सभी कामकाज ठप हो गए। वाहन ट्रांसफर, परमिट, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित से जुड़ी फीस  इंटरनेट सेवा न बंद होने के कारण जमा नहीं हो सकी। सुबह से लेकर शाम तक सभी ट्रांसपोर्टर इधर से उधर भागते रहे, लेकिन किसी भी तरह को उनका कोई काम नहीं हुआ।

Leave a Reply