ज़रा हटके देश-विदेश

32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार,आज दोपहर बाद होगा सज़ा का एलान………

ख़बर शेयर करें -

वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में कोर्ट ने माफिया मुख्तारअंसारी को दोषी करार दिया है। विशेष न्यायाधीश ;एमपी.एलएलएद्ध अवनीश गौतम की अदालत में दोपहर बाद सज़ा का एलान होगा। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन….

32 साल पुराने वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में विशेष न्यायाधीश ;एमपी.एलएलए कोर्टद्ध अवनीश गौतम की अदालत ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। आज सोमवार दोपहर बाद सजा का एलान होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर सुपरटेक मॉल में व्यापारी बैठे धरने पर....  

 

पूर्वांचल में सभी की निगाहें अब इस ओर टिकी है कि मुख्तार को क्या सजा मिलेगी। बीते एक साल में मुख्तार अंसारी को चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। लेकिन इन सभी मामलों में अवधेश राय हत्याकांड का मामला सबसे बड़ा और सबसे बड़ी सजा के प्रावधान का है।

Leave a Reply