उत्तराखण्ड काशीपुर

नकली दवाईयां बनाने की अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 10 लोगो को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर–(सुनील शर्मा) कूंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में नकली दवाईयां बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दस लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ गई दवाईयों की कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने आज यह खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को कूंडा थाना क्षेत्र में नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

जिस पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक उधम सिंह नगर सुधीर कुमार को बुलवा कर गोपनीय तरीके से सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में उक्त घर पर दबिश दी गई तो यहां पर 10 व्यक्ति मौजूद मिले। उनमें मुख्य रूप से विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी मौहम्मदपुर जट, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुल्तानगढ़, थाना कुण्डा, जनपद- उधम सिंह नगर ने पुलिस को बताया कि यह फैक्ट्री उसने लगायी है।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार से नकली दवाई की फैक्ट्री चलाने पर जेल गया था। यहाँ पर उसने यह फैक्ट्री करीब 1 महीना पहले लगायी है । मौके पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट भी उपस्थित थीं।पुलिस ने नकली दवाईयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 करोड़ रुपये की दवाईयों व 50 लाख की मशीनरी के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply