उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 116 वीं जयंती पर दी श्रद्धांजली…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 116 वीं जयंती पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः ड़ॉ. रेनूशरण ने महान क्रांतिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजली सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट , नीयर चौपला चौराहा स्थित अस्थायी कार्यालय पर ड़ॉ. रेनूशरण ने सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,स्मरण करते हुए कहा।शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की  मृत्यु  मात्र 23 वर्ष की आयु  में हुई जब उन्हें ब्रिटिश सरकार ने फांसी पर चढ़ा दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर,1907को लायलपुर जिले के बंगा गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है।उनका पैतृक गांव खट्कड़ कंला हैजो,पंजाब भारत में है। उनके पिता किशन सिंह एक क्रांतिकारी सेनानी तथा किसान थे।उनके जन्म के समय पिता सहित चाचा अजित और स्वरण सिंह जेल में थे।ब्रिटिशों से भारत की आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान को स्मरण करें ,आइए उनके उच्च आदर्शों को बनाए रखने का संकल्प लें।इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सम्मानित जन मौजूद रहे।

Leave a Reply