उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सनी ग्लोबल इंडस्ट्रीज में हो रहा है वर्करों का उत्पीड़न ना तो मिल रहा है पीने के लिए पानी और ना ही है मेडिकल की सुविधा…………

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-सनी ग्लोबल इंडस्ट्रीज जो गंगापुर रोड पर फुल सिंगा में स्थित है वहां पर वर्करों के साथ हो रहा है उत्पीड़न ना तो पीने का पानी उपलब्ध है और ना ही मेडिकल की सुविधा ₹6000 मैं कराते हैं 10 से 12 घंटे कर आते हैं काम जिस तरीके से कंपनियां द्वारा और करो को सुविधा देना चाहिए वह सुविधाएं कंपनी द्वारा नहीं दी जा रही हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

वर्करों का कहना है कि ईएसआई वेपीएफ के नाम पर यहां पर कोई सुविधा नहीं है और वर्करों को पीने के लिए पानी में चाय तक की व्यवस्था नहीं है और महिलाओं से 10 से 12 घंटे काम कराने के बाद ₹6000 बतौर पंखा के नाम पर वह भी एक महीना पूरा होने के बार 15 से 20 दिन लेट कर कर देते हैं जब वर्करों का ज्यादा उत्पीड़न बढ़ गया तो मजबूरन वर्करों ने सनी ग्लोबल इंडस्ट्रीज पर धरना प्रदर्शन कर अपना नाराजगी जाहिर की

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

आनन-फानन में वहां पर मौजूद स्टाफ ने वर्करों को समझा-बुझाकर जल्दी ही मामले को शॉट आउट करने का आश्वासन दिया है इधर हमारे संवाददाता द्वारा जब पूरी जानकारी ली गई तो उनके द्वारा श्रम विभाग स्पेक्टर से फोन पर संपर्क किया गया जिस पर उन्होंने कहा के मीडिया द्वारा यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और अगर वर्कर इसकी शिकायत करते हैं तो कंपनी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Leave a Reply