उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

किराना दुकान की आड में चला रहा था आईपीएल में सट्टा एस ओ जी पुलिस ने किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) किराने की दुकान में आईपीएल सट्टा लगाते हुए एक सटोरियों को एस ओ जी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से बरामद फोन से करीब चालीस लाख रुपए के लेन-देन का खुलासा हुआ है। जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जुआ और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एस ओ जी पुलिस टीम ने नगर की प्रीत विहार कालोनी में स्थित किराना की दुकान खान किराना स्टोर पर एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में छापामारी कर

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

वहां आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले रहमान खान उर्फ खुर्रम पुत्र असलम खान निवासी गांधी कालोनी सिब्बल सिनेमा के सामने रुद्रपुर को टीम ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से आईपीएल सट्टे से संबंधित मोबाइल फोन और पांच हजार रुपए की नकदी बरामद की है। आरोपी के मोबाइल फोन पर आईपीएल के मैचों के दौरान कई लोगों द्वारा सट्टा लगाने और लगभग चालीस लाख रुपए से अधिक का फोन पे और गूगल पे के जरिए लेन-देन होने की पुष्टि हुई है। मोबाइल फोन में कई लोगों की सट्टा लगाने की रिकॉर्डिंग और वाइस मैसेज भी मिले हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

जिसमें बहुत से स्थानीय युवाओं द्वारा आईपीएल में सट्टा खेलने की पुष्टि हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्त में आए आए आरोपी रहमान खान उर्फ खुर्रम के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट, सिपाही ललित कुमार प्रमोद कुमार आदि शामिल हैं।

Leave a Reply