उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने निकाली रैली…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से तीनों सेनाओं की समान पद के लिए समान पेंशन भाग एक एवं भाग दो के अंतर्गत उत्पन्न विंसगतियों को दूर करने की मांग को लेकर देवी मंदिर से तहसील तक रैली निकाली गई। तहसील में मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। गुरूवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व सैनिक देवी मंदिर में एकत्रित हुए। वहां से वे नारेबाजी करते हुए रैली की शक्ल में तहसील पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

तहसील पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि ओआरओपी में आई विसंगितयों को दूर करने की मांग को लेकर समिति पिछले वर्ष 20 फरवरी 2023 से लगातार धरना प्रदर्शन व ज्ञापन प्रेषित कर भारत सरकार का ध्यान विसंगतियों की, आकृष्ट कर रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो  ज्ञापन में पेंशन फैक्टर सबके लिए एक समान करने,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

पूर्व सैनिक विधवाओं और वीरांगनाओं को सर्विस के अनुसार पेंशन देने, जवानों व अधिकारियों को एक समान अपंगता पेंशन देने, मिलिट्री सर्विस पे जवानों और अन्य पदों के लिए एक समान करने, सभी स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को समान पद व समान पेंशन का लाभ देने व अन्य पदों के लिए अलग से वेतन आयोग का गठन करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

रैली में प्रतिभाग करने वालों में गजेंद्र धस्माना, दौलत सिंह रावत, कुबेर जलाल, प्रमोद रावत, देवेंद्र बिष्ट, राजेश बिष्ट, सुभाष  ठाकुर सिंह, प्रेम सिंह नेगी और सुरेश नेगी सहित बड़ी संख्या पूर्ण सैनिक शामिल रहे।

Leave a Reply