उत्तराखण्ड कोटद्वार

ग्राम गोयूऺ (जडियाना) में किया अभ्युदय परिवार इकाई का गठन…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- अभ्युदय परिवार लैन्सडौन द्बारा डेरियाखाल असनखेत जयहरीखाल रणाकोट पालकोठ  के उपरान्त  ग्राम गोयूऺ (जडियाना) में किया अभ्युदय परिवार इकाई का गठन ग्राम सभा जडियाना मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ डेरियाखाल शाखा की अध्यक्ष सरोज रावत और भावना वर्मा ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता के चित्र में पुष्प अर्पित करके किया सरोज रावत की अध्यक्षता में ग्राम सभा जडियाना में नयी कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से

अध्यक्ष  पुष्पा शाह

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उपाध्यक्ष  सुरेशी देवी, आरती शाह

सचिव लक्ष्मीदेवी

सह सचिव पार्वती देवी

कोषाध्यक्ष सावित्री देवी

सह कोषाध्यक्ष महिमा शाह

को चुना गया‌।

संयोजिका भावना वर्मा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में अभ्युदय परिवार संस्था का विस्तार करने  का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की प्रतिभा का विकास करना है साथ ही हमारे लोकपर्व जो हम भुलते जा रहे उनको ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में एक साथ मनाना जिससेे हमारी संस्कृति हमारी परम्परा जिवित रहे क्योंकि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। रचना रावत ने कहा हम शीघ्र ही अभ्युदय परिवार लैन्सडौन की इकाई भुवाली,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

बरस्वार, जलेथा, धौलखेत, पीड़ा, कन्दोली खोलने जा रहे जिससे हम अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों से जुड़कर उनकी प्रतिभा का विकास करे विपना जोशी, सविता रावत, चन्द्रकान्ता बौठियाल, ने अपने विचार व्यक्त किये उपस्थित थे सपना शाह, श्वेता शाहमंजू देवी बीना देवी राजकुमारी देवी रीना देवी पवित्री देवी मंजू देवी पार्वती देवी

Leave a Reply