उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

टाईगर रिजर्व को नए आयाम तक पहुँचने की कवायद,किया गया महत्वपूर्ण प्रयास….

ख़बर शेयर करें -

 

 

रामनगर-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लगे हुए कॉर्बेट टाईगर रिजर्व को नये आयाम तक पहुँचने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया हैं।आपको बता दे कि लगातार सिमट रहे वन ओर वन्यजीवों ओर मानव के बीच बढ़ रहा संघर्ष बड़ी चिन्ता का विषय हैं। आने वाले समय में इसके भयानक परिणाम हो सकते हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले में उदासी भरे चेहरों पर पौड़ी पुलिस ला रही मुस्कान…….

इस खतरे को देखते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पे कार्य कर रहे अधिकारियों के समन्वय को स्थापित करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की रेंज झिरना में किया गया जिसकी अध्यक्षता के०पी० दुबे प्रधान मुख्य वन संरक्षक/ मुख्य वन्यजीव  प्रतिपालक उत्तर प्रदेश ने की जिसमे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना हुआ मुश्किल,पांच घंटे बंद रहा दुगड्डा हाईवे,.....

 

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ओर अमानगढ़ टाईगर रिजर्व को इको टूरिज्म जॉन के रूप में संचालित करने साथ ही टेक्नोलॉजी शेयरिंग जॉइन पेट्रोलिंग ओर सूचनाओं का आदान प्रदान व समन्वय स्थापित करते हुए  वन्यजीवो का संरक्षण पर भी चर्चा हुई और अपराधियों का डाटा भी शेयर किया गया। साथ ही रेंज स्तरीय संयुक्त गस्त करने का निर्माण लिया गया हैं। साथ ही रेंज अमानगढ़ उत्तर प्रदेश को इको टूरिज्म जॉन के रूल में विकसित करने पर भी विचार विमर्श किया गया हैं। इस बैठक से क्यास लगाए जा रहे है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के टाईगर रिजर्व को एक नया आयाम मिलेगा।

Leave a Reply