उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

लाठी डंडों से पीटकर हत्या करने का मृतिका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर लगाएं आरोप-जाने क्या है पूरा मामला…..  

ख़बर शेयर करें -

मृतिका शीला के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर लगाएं आरोप

 यूपी के बिलासपुर क्षेत्र के स्वर्ण फार्म में अपने घर में घायल मिलीं थीं शीला

सूचना पर पहुंची रुद्रपुर पुलिस पिता पति और भाई व ससुराल के लोग फरार

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के बिलासपुर क्षेत्र के एक विवाहिता को लाठी डंडों से पीटकर कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप विवाहिता के पति व ससुरालियों पर लगाया गया है। वही इस मामले की सूचना रुद्रपुर पुलिस ने बिलासपुर कोतवाली पुलिस को दे दी।

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजयनगर निवासी विनय सरदार की पुत्री शीला ढाली का विवाह करीब 11साल पहले जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले दिवाकर ढाली से हुआ था। दिवाकर बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ग फार्म का निवासी है। वही शीला के करीब रिश्तेदार विनय का कहना है कि उसे शीला के ससुराल के गांव के लोगों ने सोमवार को सूचना दी कि शीला की ताबियत गंभीर है।विनय ने बताया कि वह अपने बेटे असीम को साथ लेकर जब शीला के घर पहुंचा तो वहां पर शीला लहुलुहान हालत में घर के आंगन में बेसुध पड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

वही शीला के दोनों बच्चों को लेकर घर के अन्य सदस्य फरार थे।अनन फनन में शीला को रूद्रपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया।इस दौरान शीला की रास्ते में हालत और ज्यादा बिगड़ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। पिता विनय सरदार का आरोप है कि शादी के बाद से ही दिवाकर व उसके परिवार के लोग शीला का उत्पीडन कर रहे थे।उसे कई बार बुरी तरह पीटकर घायल किया जा चुका है।दो तीन बार उसे मायके लाया गया था। लेकिन पंचायत के बाद उसे ससुराल पक्ष वापस ले गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

पिता का आरोप है कि दिवाकर और उसके परिजनों ने शीला को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटकर। वही शीला के पड़ोसी इस मामले के चश्मदीद गवाह है। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसकी मौत हो गई। शीला को अधमरा कर उसके ससुराल के लोग फरार हो गए। जिला अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर सिडकुल पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शीला के परिजनों से सारी जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।इस मामले की सूचना बिलासपुर कोतवाली पुलिस को दी गई है।

Leave a Reply