उत्तराखण्ड ज़रा हटके

भारत के साथ दो देशों की हाथियों ने उड़ा रखी है लोगो की नींद, जंगल जाने पर भी लगाई गई रोक…..

ख़बर शेयर करें -

कंचनपुर- हाथियों ने भारत और नेपाल के सीमावर्ती गांवों मैं लोगो की नींद उड़ा कर रख रखी है। नेपाल के कंचनपुर मैं हाथियों के इस बढ़ते आतंक को देखत हुए। वन विभाग की टीम ने लोगो के जंगल जाने पर भी रोक लगा दी है।साथ ही दोनो देशों के लोगो से भी सीमा पर जंगल से जुड़ी सड़को पर भी कम आने जाने के लिए कहा गया है। और साथ ही कंचनपुर के जंगल भारत और नेपाल के बीच आवगमन करने वाले हाथियों के कॉरीडोर का हिस्सा भी है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

कंचनपुर के रास्ते होते हुए ही हाथी यूपी के दुधवा नेशनल पार्क तक आते है।साथ ही 30से 35 हाथियों का एक झुंड ने कंचनपुर और उसे जुड़े भारतीय क्षेत्रों के लोगो की नींद को उड़ाया हुआ है। नेपाल के नागरिक भी इसे काफी हद तक लगातार परेशान है। कंचनपुर वन प्रभाव के कार्यलय के सूचना आधिकारी शिवराज अवस्थी ने बताया। है की जंगलों में नेपाली नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

और साथ ही जंगल में लकड़ी बीनने पर बकरी चुगाने पर घास काटने पर भी रोक लगा दी है।ओर जंगल से जुड़ी सड़को पर भी आने जाने के लिए रोक लगा रखी है। वही वन क्षेत्रों मैं हाथियों का अवजाही जादा हो रही है। उस जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जा रहे है। नेपाल ही नहीं भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों मैं भी हाथियों के आतंक से भी लोग बहुत परेशान है। टनकपुर के गेडा‌खाली,

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

उचौलीगौठ, बूम से जुड़े इलाकों के साथ बनबसा के पचपकरिया गुदमी इलाकों मैं हाथियों के लगातार दस्तका होती रहती है।जिससे फसलों के नुकसान के साथ हाथी निवास कर रहे मानव बस्ती को भी नुकसान पहुंचा रहे है। जिस से हाथियों के आतंक से परेशान होकर दोनो देशों के लोगो की नींद हराम हो गई है।साथ ही भारत और नेपाल के बीच काफी समय से हाथियों के कॉरीडोर  भी है।जिससे हाथियों से बचने के लिए रास्तों पर आना जाना कम करना होगा।

Leave a Reply