उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

डबल मर्डर हत्या कांड ने लिया नया मोड़, मृतका के पिता ने किया खुलासा

ख़बर शेयर करें -

बीते रविवार को पत्नी की हत्या कर सांस को भी मौत के घाट उतार दिया था आरोपी सोनू ने

जसपुर-(एम् सलीम खान) दोहरे हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। मृतका नीशू के पिता वीर सिंह ने इन दोनों हत्याओं के पीछे का सच बताया है। वीर सिंह ने बताया कि उनका आरोपी दामाद सोनू किसी कंपनी में काम करता था और आए दिन घर पर किसी युवती को लेकर आता था। जिसके कारण दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

वही तीसरी युवती को हो रहें विवाद में सोनू नीशू को मारपीट करता था। उन्होंने बताया कि सोनू ने नीशू की साढ़े तीन बीघा जमीन गिरवी रख कर चार लाख हडप लिए थे। वही उनकी धर्मपत्नी जयंती देवी के नाम से बैंक से लाखों रुपए का गृह ऋण भी लिया था। वही जब भी उससे ऋण की अदायगी की बात कही जाती थी और जमीन को मुक्त करने की बात कही जाती थी तो वह टाल मटोल कर देता था। वही नीशू की छोटी बहन पिंकी ने बताया कि हत्याकांड वाले दिन यानी रविवार की सुबह सोनू अपने तीनों बच्चों को अपनी बहन के घर छोड़ आया और नीशू की मां जयंती की पाटल से काट कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

उसके बाद आरोपी सोनू ने अपनी पत्नी नीशू को भी उसी पाटल से काट कर मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर चन्द्र मोहन सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से पाटल बरामद किया। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को नीशू के भाई सौरभ को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया।सौरभ मां और बहन के शवों को लेकर अपने गांव टांडा अफजल ले गया। एएसपी ने बताया कि सोनू ने घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बहन को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद वह फरार हो गया।

Leave a Reply