उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

जिलाधिकारी वंदना ने जिले की इस वर्ष की कार्ययोजना के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- जिलाधिकारी वंदना ने जिले की इस वर्ष की कार्ययोजना के लिए लक्षित कुल 123 सडक मार्ग को गडडामुक्त करने हेतु लोनिवि एवं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*123 सड़क मार्ग की  1194 किमी लंबी सड़क में से लोनिवि द्वारा माह अगस्त तक 227 किलोमीटर सड़क  में पैच वर्क का कार्य कर दिया गया है।

 

माह सितम्बर से नवंबर तक 417 किलोमीटर में पैच मरम्मत का कार्य लक्षित है जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये जिन मार्गाें पर पैचवर्क कार्य शुरू कर दिया है उन मार्गो पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। गुणवत्ता में कोताही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना हुआ मुश्किल,पांच घंटे बंद रहा दुगड्डा हाईवे,.....

 

उन्होंने कहा जिन मार्गो पर कार्य पूर्ण हो जाता है कन्स्ट्रक्शन सामग्री शीघ्र हटाई जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गों पर पैचवर्क किया जा रहा है उन मार्गांे पर सडक का सरफेस समतल हो । उन्होंने कहा जो मार्ग महत्वपूर्ण है तथा जिनको गडडा मुक्त प्राथमिकता से किया जाना है उनका चयन निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें ।

 

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये कि नगर निगम के अन्तर्गत आने वाली सभी मार्गा का सर्वे के साथ मार्ग मे क्षतिग्रस्त नालियों का भी सर्वे करते हुए निगम की महत्वपूर्ण सड़कों को कैटागराईजेशन करते हुए अधिक आवागमन वाली सड़कों को प्रथम चरण में गढ्ढा मुक्ति कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को किया याद

 

जिलाधिकारी ने NHAI ke निर्माणाधीन कार्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत एन एच ए आई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि  अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर सेफ्टी के मानकों को तत्काल पूर्ण किया जाए, जिसमें साइट मास्किंग के साथ ही वैकल्पिक रास्ता ठीक करना तथा समय समय पर पानी का छिड़काव करवाना भी सुनश्चित करें । उक्त का सत्यापन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को करने के निर्देश दिए ।

 

उन्होंने कहा सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा सेफ्टी औपचारिकतायें पूर्ण नही करने पर सम्बन्धित एनएच के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारी को नियमित मानिटरिंग व सत्यापन करने के भी निर्देश दिये है। बैठक में लोनिवि के अधिकारियोें द्वारा बताया गया कि माह अगस्त तक नैनीताल प्रान्तीय खण्ड में 12 मार्गो पर 58 किमी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम उदयराज सिंह ने किया ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का स्थलीय निरीक्षण......

 

साथ ही निर्माण खण्ड नैनीताल में 10 मार्गांे में 66 किमी, अस्थाई खण्ड भवाली मेे 14 मार्गाें में 32 किमी, निर्माण खण्ड रामनगर में 38 मार्गो की 40 किमी तथा निर्माण खण्ड हल्द्वानी में 49 मार्गाें पर 32 किमी पर पैच  वर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, ईई लोनिवि अशोक चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply