उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर पहुंचे दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले आप सत्ता में आई तो हर घर 300 यूनिट बिजली  देंगे फ्री

ख़बर शेयर करें -

पूर्व सैनिकों को सरकार में शामिल करेंगे-सिसौदिया

सरकारी नौकरी के साथ महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति देगी आप की सरकार

दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे रुद्रपुर

भाजपा की कथनी-करनी में जमीन आसमान का अंतर-सिसोदिया

भाजपा सिर्फ जुमलों बाजों की सरकार बन गई-मनीष सिसोदिया

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सूबे में जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी है। वही दिल्ली की तर्ज पर जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने और उन पर अमल करने के लिए मतदाताओं को रिझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शहर के रुद् कोटिनेटेल होटल पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा जिन वादों को लेकर उत्तराखण्ड की सत्ता में आई थी,उन वादों पर उसने अमल नहीं किया। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा जो कहती हैं वो करती नहीं है, और जो करती उससे जनता का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमलों बाजों की सरकार बन कर रह गई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आप सत्ता में आई तो वह पूर्व सैनिकों को सरकार में शामिल करेगी, ताकि उनसे जुड़े मुद्दों पर अहम फैसला हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक लाख युवाओं को आप सत्ता में आने के बाद सरकारी नौकरी देंगी, जिसमें करीब 60 हजार सरकारी नौकरियां अभी यहां है। सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड की हर महिला को 1000 रुपए प्रति माह अनुदान राशि देंगी, वही उन्होंने हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आम जनता को स्वास्थ्य, पानी, सड़क, सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। चुनावी दौर में भाजपा ने जो वादे यहां की जनता से किए थे,उस पर भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम किया। सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी मौजूद समय की सबसे बड़ी जरूरत है,अगर उत्तराखंड में सत्ता बानने का अवसर मिला तो आप जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेंगी।एक सवाल के जवाब सिसौदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित मुद्दों पर काम करना जानती है।हम भाजपा और कांग्रेस की तरफ कोरे सपने दिखाने में विश्वास नहीं रखते हैं। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांति पैदा की है,उसी की तर्ज पर उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र बडा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत भाजपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है। सिसोदिया ने कहा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतरेगी।इस दौरान आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply