उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

ट्रेन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) डियूटी पर जा रहें एक श्रमिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।डियूटी के लिए सिडकुल जा रहें नैनीताल के ओखलकाडा निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।जिसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना पुलिस ने दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल जनपद के ओखलकाडा के रहने वाले सुरेश चंद्र उम्र 34 छतरपुर में किराए पर रहकर सिडकुल में नौकरी करता था।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

शनिवार की सुबह वह डियूटी के लिए साइकिल से सिडकुल के लिए निकला था।इसी दौरान छतरपुर रेलवे क्रासिंग के पास काठगोदाम की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी।पता चला है कि सुरेश हादसे के चार दिन पहले ही गांव से यहां आया था।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

उसने यही अपने बच्चे का एक स्कूल में दाखिला कराया था। जिसके बाद उसका परिवार बेहद उत्साहित था। लेकिन उनकी खुशियों को ग्रहण लग गया। शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से सुरेश की मौत हो गई। परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। सुरेश की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही सुरेश के परिजन भी गांव से यहां आ गये। उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं।

Leave a Reply