
हल्दूचौड़- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ ने उत्तराखंड शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य में लागू समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) के क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन पंचायत घर डूंगरपुर हल्दूचौड़ स्थित पूर्व सैनिक कल्याण समिति सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर स्थल के समापन दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा शुभारम्भ कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता डॉ. इंद्र मोहन पन्त ने 26 मार्च 2010 के पश्चात जिनका विवाह हुआ है वे अनिवार्य रूप से विवाह पंजीकरण यूसीसी पोर्टल पर कराने के लिए जागरूक करते हुए यूसीसी की उपयोगिता, विवाह रजिस्ट्रेशन, तलाक़, लिव इन रिलेशनशिप, वसीयत आदि को पंजीकृत करने और उसकी प्रकिया से ऑनलाईन डेमो के माध्यम से लोगों को अवगत कराया गया। डॉ. मंजू जोशी द्वारा समान नागरिक संहिता के विभिन्न पहलुओं से स्वयंसेवियों और स्थानीय जनता को समानता द्वारा समरसता से अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों और प्राध्यापकों द्वारा जिस प्रकार से यूसीसी पोर्टल पर अपना विवाह पंजीकरण करा दिया गया है उसी प्रकार स्थानीय जनता भी यूसीसी पोर्टल पर स्वयं भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकती है। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जग्गी हल्दूचौड़ मीना भट्ट ने पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, स्वच्छता के लिए स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित किया गया। इ
स अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता भट्ट, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, मुन्नी जोशी, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी, छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन यूसीसी नोडल अधिकारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. सागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

