उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन बहुद्देश्य हॉल का किया निरीक्षण…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने मनोज सरकार स्टेडिम पहुॅचकर 30.88 करोड़ की लागत के निर्माणाधीन बहुद्देश्य हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि हॉल निर्माण कार्य समयबद्धता से दिसम्बर 2023 तक पूर्ण किया जाये और निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

 

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी दशा में समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि लैब में जिस निर्माण सामग्री की जॉच करायी जा रही है, वही परीक्षण युक्त मटेरियल निर्माण कार्यों में उपयोग किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने मनाया:विद्यार्थी परिषद इन्वेस्टीचर सेरेमनी व स्कॉलर बैज सेरेमनी में छात्रों का सम्मान……

 

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हॉल में सभी आवश्यक कार्य किये जाये और यदि कहीं पर बदलाव की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव बनाया जाये। उन्होंने खिलाड़ियों के बैठने, रूकने की व्यवस्था, दर्शक दीर्घा,

यह भी पढ़ें 👉  पैथोलॉजी लैब के सत्यापन के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत स्वास्थ्य विभाग ने की 14 पैथोलॉजी लैबों में छापेमारी…..

 

वॉश रूम, प्रशासनिक भवन, बहुद्देश्य हॉल से पानी की निकासी का भी विकल्प रखने, प्रवेश द्वारों, मीडिया कवरेज हेतु पत्रकार बन्धुओं के लिए की जा रही व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाजार क्षेत्र मे शौचालय बनाने की मांग

 

उन्होंने वेलोड्रम निर्माण कार्य शीघ्रता से शुरू कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।निरीक्षण के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, जेई सत्यम पाण्डे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply