रुद्रपुर-दिनांक 18/05/2008 को उत्तम मण्डल पुत्र विश्वनाथ मण्डल निवासी सौरभ नगर थाना ट्रांजिट कैम्प द्वारा अपनी पत्नी वीतिका की गला दबा कर हत्या कर शव को अरुण डे के बैगन के खेत में छुपा दिया था और वीतिका के नांक कान भी काट दिये थे। उक्त सन्दर्भ में उत्तम मण्डल उपरोक्त के तत्कालीन मकान मालिक रतन मण्डल पुत्र तारा चन्द द्वारा थाना रुद्रपुर में उत्तम मण्डल उपरोक्त के विरुद्ध FIR NO. 232/2008 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत कराया था घटना के बाद से ही अभियुक्त उत्तम मण्डल फरार हो गया था जो मूल रुप से ग्राम नगरिया कालोनी थाना अमरिया जिला पीलीभीत का रहने वाला है ।
अभियुक्त उत्तम मण्डल के विरुद्ध धारा 82/83 CrPC के उपरान्त दिनांक 03/08/2008 को विवेचक द्वारा मफरुरी में आरोप पत्र संख्या 309/2008 किता कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया । मा० न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर द्वारा फौ० वाद संख्या 5161/2013 गोश्वारा नं० 2933/2008 के तहत अभियुक्त उत्तम मण्डल का स्थायी वारण्ट जारी करते हुए पत्रावली दाखिल दफ्तर कर दी। अभियुक्त उत्तम मण्डल उपरोक्त के बारे में यह जानकारी मिली की उसके द्वारा वर्ष 2002 में अपनी पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल पुत्री पंचनाम गोलदार निवासी रतन फार्म नं० 1 शक्ति फार्म थाना सितारगंज एवं अपने दो पुत्र क्रमशः मनोज मण्डल व मदन मण्डल की भी हत्या की थी। मायका पक्ष कमजोर एवं गरीब होने के कारण किसी के द्वारा उत्तम मण्डल उपरोक्त के विरुद्ध थाना अमरिया में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी थी ।
अभि० उत्तम मण्डल ने अपनी दूसरी पत्नी वीतिका से उसके पति का तलाक करवाकर अभियुक्त उत्तम मण्डल द्वारा उसके साथ कोट मैरिज कर उसकी भी हत्या कर दी गयी और भाग कर दिल्ली चला गया जहां उत्तम मण्डल उपरोक्त द्वारा एक अन्य लड़की संगीता निवासी गबिया के साथ शादी कर ली है और उसके संगीता से भी 02 बच्चे हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर महोदय द्वारा उक्त ईनामी अपराधी उत्तम मण्डल उपरोक्त के विरुद्ध 25000/- रुपये का ईनाम घोषित कर एस०ओ०जी० प्रभारी कमलेश भट्ट एवं उनकी टीम को उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगररुद्रपुर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में एस० ओ०जी० उधम सिंह नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुराग रसी पता रसी करते हुए अभि० उत्तम मण्डल उपरोक्त को दिनांक 08/06/2022 की सांय नगरिया कालोनी थाना अमरिया जिला पीलीभीत (उ०प्र०) से गिरफ्तार से किया गया जिसके पास से एक मोबाइल फोन व एक आधार कार्ड बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त उत्तम मण्डल द्वारा अपनी पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल व दोनों पुत्र मनोज व मदन के अलावा दूसरी पत्नी वीतिका की हत्या करने के बाद दिल्ली क्षेत्र में रहकर राज मिस्त्री का कार्य करने और संगीता नाम की बंगाली महिला के साथ तीसरी शादी करने की बात कबूली है । उपरोक्त ईनामी अपराधी वर्ष 2008 से थाना रुद्रपुर के FIR NO 232/2008 धारा 302/201 भादवि में विगत 14 वर्षो से फरार चल रहा था । जिसे अब गिरफ्तार करने के उपरान्त थाना रुद्रपुर में दाखिल कर मा० न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर महोदय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त
उत्तम मण्डल पुत्र विश्वनाथ मण्डल निवासी सौरभ नगर थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर मूल निवासी ग्राम नगरिया कालोनी थाना अमरिया जिला पीलीभीत (उ0प्र0)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें