कोटद्वार- बद्री केदार रामलीला कमेटी बेलाडाट द्वारा रामलीला के मंचन की घोषणा की गई बैठक वाटिका रेस्टोरेंट में वरिष्ठ संयोजक सुभाष कुकरेती के अध्यक्षता में की गई जिसमें सुशील चौधरी के द्वारा रामलीला की तिथि सर्वसम्मति से दिनांक 15 सितंबर 2024 को नियोजित स्थान थपलियाल प्लॉट पर घोषित की गई।
बैठक में राकेश शाह नवीन सुंदरियाल जयकृत नेगी लोकेश थपलियाल योगेंद्र बिष्ट संजय रावत दीपक काला संदीप रावत,बिल्लू रावत प्रकाश द्विवेदी रोशन सुदीप बौंठियाल अंकित चौधरी आदि मौजूद थे।