Breaking News

बद्री केदार रामलीला कमेटी बेलाडाट द्वारा की गई रामलीला के मंचन की घोषणा……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- बद्री केदार रामलीला कमेटी बेलाडाट द्वारा रामलीला के मंचन की घोषणा की गई बैठक वाटिका रेस्टोरेंट में वरिष्ठ संयोजक सुभाष कुकरेती के अध्यक्षता में की गई जिसमें सुशील चौधरी के द्वारा रामलीला की तिथि सर्वसम्मति से दिनांक 15 सितंबर 2024 को नियोजित स्थान थपलियाल  प्लॉट पर  घोषित की गई।

 

बैठक में राकेश शाह नवीन सुंदरियाल जयकृत नेगी लोकेश थपलियाल योगेंद्र बिष्ट संजय रावत दीपक काला संदीप रावत,बिल्लू रावत प्रकाश द्विवेदी  रोशन सुदीप बौंठियाल अंकित चौधरी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!