सतपुली- नगर पंचायत सतपुली में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या को लेकर व जल संस्थान के जेई सुशील कुमार द्वारा संतोषजनक कार्य न किए जाने पर हटाने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को व्यापारी व नगरवासी जल संस्थान कार्यालय सतपुली पहुंचे । जहां पहुंचकर सुशील कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद एसडीओ जल संस्थान को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें नगर पंचायत सतपुली में फीटर के सेवानिवृत होने के बाद स्थाई फीटर की नियुक्ति,
जेई सुशील कुमार द्वारा फोन ना उठाना व समस्याओं का निस्तारण करने पर तत्काल हटाने की मांग, सतपुली बाजार में सार्वजनिक टांका में पानी न आना, पानी के घरों पर न मिलाना, वह समय-समय पर व समय-समय पर पानी को लेकर व्यवस्थाएं होने को लेकर बात कही गई। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला संगठन मंत्री मनीष खुगशाल स्वतंत्र, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष आनंदमणि बलूनी, महामंत्री धीरेंद्र नेगी,
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रेम सिंह रावत, नगर अध्यक्ष कांग्रेस सुरजन रौतेला, मंडलम अध्यक्ष चंद्रमोहन रावत, त्रिलोक सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, संदीप डोबरियाल, चंद्रमोहन सिंह, उम्मेद सिंह रावत, अमित रावत, पूर्व व्यापार मंडल महामंत्री सत्यनायरण वेदी, राजनीश जुयाल, मनोज चन्द, विशाल बंसल, राजेश वेदी, विजेन्द्र सिंह, रामकिशोर, प्रिंस रावत, सहित व्यापारी व नगरवासी मौजूद रहे ।