काशीपुर – आगामी 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर दौरे को लेकर प्रशासन तथा पार्टी पदाधिकारी जी-जान से जुट गए हैं। इसी को लेकर जहां एक तरफ आज स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अपर आयुक्त आवास पीसी दूंगा ने पास कर अधिकारियों सहित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आगामी 3 अक्टूबर को काशीपुर दौरा प्रस्तावित है। काशीपुर दौरे पर वह जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 9 प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं के अंतर्गत 7700 आवासों का निर्माण किया जा रहा है।
इसी को लेकर प्रदेश के अपर आयुक्त आवास पीसी दुम्का काशीपुर के उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रेक्षागृह पहुंचे जहां उन्होंने नगर निगम में तथा काशीपुर के स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पीसी दुमका ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। आगामी 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री धामी के साथ प्रदेश के आवासीय मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17000 से अधिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रेक्षाग्रह में होगा।
वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना ने बताया कि 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत जिले की 9 शहरों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें आवास बनने के बाद 7700 जरूरतमन्द परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे । प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2024 तक जरूरत मंद परिवारों के पास अपना मकान हो। योजना के तहत एक लाख रुपए राज्य सरकार और केंद्र सरकार डेढ़ लाख रुपये साथ ही बैंक बिना गारंटी के लोन देगी।
बैठक में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, भाजपा नेता गुरविंदर सिंह चंडोक उपस्थित थे। ओस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से चलकर काशीपुर पहुंचेंगे जहां वह पूरे उधम सिंह नगर में चल रही नो योजनाओं का भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में डेढ़ लाख केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा जबकि एक लाख राज्य सरकार वहन करेगी बाकी बैंक लोन के रूप में एक लाख देगी।
उन्होंने कहा कि इस लोन की कोई गारंटी नहीं होगी। मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं कहा है कि मैं स्वयं गारंटर हूं। किसी भी व्यक्ति को बैंक में कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री धामी नगर में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें