उत्तराखण्ड ज़रा हटके

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में 53वां विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…..

ख़बर शेयर करें -

थलीसैंण- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में 53वां विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल के द्वारा किया गय। विजय दिवस के अवसर पर प्राचार्य, समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सर्वप्रथम वॉल ऑफ हीरोज के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्राचार्य ने देश की रक्षा में अपना बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में अनुकरण करने के लिए अपने संबोधन में कहा।

 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

गणित विभाग प्रभारी डॉ बिपेन्द्र सिंह रावत ने 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में भारतीय वीर जवानों के द्वारा पूर्वी पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बनाने और पाकिस्तान के 93000 सैनिकों के आत्मसमर्पण की वीर गाथा के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply