Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पदयात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ दी गई हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं…. डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट: नवाचार और समग्र शिक्षा का अनूठा संगम…. दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न…. नन्ही वैदेही ने गाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्, सीएम धामी हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलवाने का किया वादा…. भाई के निधन पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पांच घायल…..  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख, 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश…..

38वे राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने की कवायद शुरू, जल्द मिलेगी इनामी धनराशि….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

शेर अफगन संपादक 7017009483

देहरादून: उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की दिशा में ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने आज संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किए।

खिलाड़ियों को जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी

बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द कैबिनेट में पेश किया जाए। इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को न केवल आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, बल्कि वे और अधिक उत्साह के साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।

पदक विजेताओं को जल्द मिलेगी इनामी राशि

बैठक में यह भी चर्चा की गई कि सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए जो नगद इनाम राशि घोषित की थी, उसे जल्द से जल्द वितरित किया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनाम राशि के वितरण की प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी न हो और खिलाड़ियों को समय पर उनका प्रोत्साहन मिले।

खेल अवस्थापनाओं के संचालन के लिए बनेगी नीति

प्रदेश में खेल अवस्थापनाओं, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, मल्टीपरपज हॉल, वैलोड्रोम, शूटिंग रेंज आदि के संचालन और देखरेख के लिए भी ठोस नीति बनाने की जरूरत पर बल दिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका “लेगेसी प्लान” तैयार किया जाए, ताकि इन सुविधाओं का सही तरीके से उपयोग हो और खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण मिल सके।

बैठक में उच्च अधिकारी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पदक विजेता खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने और उत्तराखंड को खेल हब बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर चर्चा हुई।

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन

उत्तराखंड सरकार का यह फैसला प्रदेश में खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। इससे युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!