उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

सीएम धामी के खिलाफ सशक्त उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे-पूर्व सीएम रावत…

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस का कोई विधायक नहीं छोड़ रहा पार्टी

देहरादून-(एम सलीम खान)पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मजबूत उमीदवार को मैदान में उतारेगी। बैसाखी पर्व पर गंगा में स्नान करने हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उप चुनाव लडने को इस बात को कहा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कांग्रेस दमदार उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी की नियुक्ति में नये पदाधिकारियों के चयन पर हरीश रावत ने कहा कि मैं इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि यह केन्द्रीय शीर्ष नेतृत्व का फैसला है। विधायक हरीश धामी और पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा जब किसी समय कोई अप्रत्याशित चीज होती कि

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

तो भावनाएं उद्वेलित होती है, उसके बाद में जब वह ठंडे धरातल पर होगी,उस समय देखेंगे। हरीश रावत ने कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने की बात पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि बैठक है या नहीं, लेकिन अगर दो चार लोग आपस में मिलते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, लेकिन मेरे अनुमान से ऐसा कुछ नहीं है।उप चुनाव पर हरीश रावत ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अभी अग्नि परीक्षा देनी बाकी है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

इसके लिए कांग्रेस भी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ सशक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी। कांग्रेस की विधानसभा चुनावों में करार हार पर उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। 

Leave a Reply