उधम सिंह नगर में चल रही वांछित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तीन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन  पद  उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व  वांछित की गिरफ्तारी के  अनुपालन में आज दिनांक 22/7/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन  में वारंटी(1) अमर सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम से मल पूरी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या4946/19 धारा60(2) EX ACT

 

(2) हरजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय ठाकुर सिंह निवासी ग्राम खाई खेड़ा थाना आईटीआई को फौजदारी वाद संख्या6371/18 धारा 60EX ACT (3) हरदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी शगुन गार्डन के पास गुरुद्वारा काशीपुर थाना आईटीआई को फौजदारी वाद संख्या 1612/21 धारा 380/411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!