उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,  02 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-20-07-2022 को समय 21.15 बजे थाना कुंडा पुलिस द्वारा  जसपुर रोड तिराहा निकट चौकी शिवराजपुर पट्टी में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या ए HR 67 C- 3917 में शराब तस्कर  (1)- नीरज पुत्र महिपाल ,उम्र-32 साल,निवासी ग्राम- गवाणा, थाना भैंसवाल, जिला- सोनीपत( हरियाणा)  व (2) अंग्रेज सिंह पुत्र महासिंह ,उम्र- 42 साल, निवासी उपरोक्त  को 40 पेटी अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

अभी तक की पूछताछ में  नीरज व अंग्रेज सिंह उपरोक्त ने बताया है कि यह शराब हम चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये जा रहे थे जिससे हमे काफी मुनाफा हो जाता है यह गाड़ी मैने किसी विवेक नाम के व्यक्ति से जो कि पानीपत में रहता है ,किराये में ली है हमने गाड़ी में पार्टीशन कर आगे की ओर केबिन बनाया था, जिसमें हम शराब छिपाकर ले जाते थे और पीछे डाले की ओर हम खाली प्लास्टिक की क्रेटें रख देते थे जिससे लोगो को शक न हो और हम डाक पार्सल लिखवाकर के आसानी से सभी चैक पोस्टों से गाड़ी निकाल लेते थे। इस बरामदा शराब की कुल बाजारू कीमत करीब 4,60,000/-रू0) (चार लाख साठ हजार रूपए) है।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार के दस लोगों को बेहोश कर घर से उड़ाए नकदी व जेवरात, खाने का सैंपल जांच को भेजा……

 

अभियुक्त गण से भारी मात्रा में अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का शराब बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर FIR NO- 181/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में भी इसी माह  दिनांक- 04/07/2022 को थाना कुंडा पुलिस द्वारा मौ0 आसिफ पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी ग्राम बेरखेड़ा, थाना- स्योहारा ,जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को भारी मात्रा में नशे की कुल 9072 गोलियों के साथ,

यह भी पढ़ें 👉  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने किया मातृशक्ति महिला प्रकोष्ठ जिला बिजनौर का गठन

 

दिनांक- 12/07/202 को अभियुक्त चन्द्रपाल पुत्र राम प्रसाद, निवासी ग्राम- बाबरखेड़ा, थाना- कुण्डा, जनपद ऊधमसिंह नगर को 160 ग्राम चरस के साथ एवं दिनांक- 18/07/2022 को अभियुक्त कदीर अहमद पुत्र कबीर अहमद, निवासी ग्राम-लोधीपुरा नायक, थाना- टांडा , जिला-रामपुर (उत्तर प्रदेश), उम्र 45 वर्ष को  01 किग्रा  चरम (सुल्फा) के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  कावड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बॉर्डर गोष्ठी का आयोजन......

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

(1)- नीरज पुत्र महिपाल नि० ग्राम-गिवाणा, थाना- गोहाणा , जिला- सोनीपत (हरियाणा) उम्र 31 वर्ष ,

(2)- अंग्रेज पुत्र महासिंह , उम्र-42 वर्ष , निवासी उपरोक्त ।

 

Leave a Reply