एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी ने किया पुलिसकर्मियों का बड़े स्तर पर ट्रांसफर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-आपको बता दें रुद्रपुर पुलिस मुख्यालय से एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कर्मियों को बड़े स्तर पर ट्रांसफर किया है एचसीपी संतोष प्रसाद रुद्रपुर से वाचक क्षेत्रीय अधिकारी नगर एसीपी हरविंदर सिंह पुलिस लाइन कोतवाली रुद्रपुर कॉन्स्टेबल कमल किशन दिनेशपुर से पुलिस कार्यालय क्षेत्रीय अधिकारी आप्स मीना कोहली सीसीटीवी पुलिस कार्यालय से शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय साजमीन कार्यालय क्षेत्रीय अधिकारी सितारगंज से अभियोजन कार्यालय खटीमा अंकित कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली काशीपुर जा रहा है

 

संबंदू आनंद सिंह नेगी बाजपुर से कोतवाली किच्छा सिंगारा सिंह रुद्रपुर से कोतवाली पिक्चर पूरन सिंह नानकमत्ता से कोतवाली जसपुर प्रदीप कुमार की किच्छा से थाना दिनेशपुर तारा कोरंगा दिनेशपुर से कोतवाली किच्छा गोपाल चंद हाईकोर्ट से कोतवाली बाजपुर चौकी बरहनी शैलेंद्र सिंह ट्रांजिटथाना आईटीआई सुरेंद्र सिंह बिष्ट आईटीआई से नानकमत्ता जोगिंदर सिंह कुंडा से सितारगंज रामपाल सिंह प्रजापति काशीपुर से कोतवाली किच्छा

 

रमेश चंद सती आईटीआई से थाना फुल बट्टा कुलदीप सिंह काशीपुर से कोतवाली सितारगंज नवीन जोशी आईटीआई से थाना नानकमत्ता प्रकाश चंद आर्य कुंडा से थाना पुलभट्टा जीन काशीपुर से पुलभट्टा नीरज नेगी कुंडा से थाना नानकमत्ता नवीन चंद्र बमीठा काशीपुर से थाना नानकमत्ता राजेंद्र प्रसाद आईटीआई से खटीमा नीरज कुमार गदरपुर से ट्रांजिट कैंप देवराज किला खेड़ा से किच्छा अशोक सिंह केला कोठी काशीपुर से बाजपुर सीमा आर्य थाना ट्रांजिटकैप से महिला हेल्पलाइन रुद्रपुर प्रमोद कुमार एसओजी रुद्रपुर से थाना नानकमत्ता जीवन सिंह बिष्ट फायर स्टेशन पर नगर स्टेशन खटीमा दयाचंद फायर स्टेशन काशीपुर से स्टेशन रूद्रपुर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!