उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा हाईवे पेट्रोल /सिटी पेट्रोल /चीता मोबाइल को एमडीटी/ स्मार्ट / एडवांस तकनीकी युक्त फोन किए वितरित……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस मोबाइल पार्टियों को लगातार क्षेत्र में मोबाइल रहने, असहाय/पीड़ित को तत्काल सहायता पहुंचाने तथा इन मोबाइल पार्टियों की लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम में रहे इस हेतु पुलिस मुख्यालय के डायल 112 मुख्यालय द्वारा जनपद को 36 एमडीटी/स्मार्ट/एडवांस तकनीकी युक्त फोन उपलब्ध कराए हैं। जिनका आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ० मंजूनाथ टी० सी० द्वारा सभी हाईवे पेट्रोल /सिटी पेट्रोल /चीता मोबाइल को हैंडोवर किया

 

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

तथा आम जनमानस को त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी कार्मिकों को नए स्मार्टफोन की कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण अपर उप निरीक्षक यशपाल नेगी, महिला आरक्षी ललित भट्ट एवं महिला आरक्षी जोनम द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर मनोज कत्याल, पुलिस उपाधीक्षक संचार आर० डी०मठपाल, निरीक्षक दूरसंचार दीपा शाही मौजूद रहे।

Leave a Reply