Breaking News

जब तक सफाई नहीं तब तक इसी प्रकार आंदोलन चलता रहेगा-सुब्रत कुमार विश्वास…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-रूद्रपुर जगतपुरा कल्याणी नदी में कबाड़ की सफाई ना करने और रुद्रपुर के चारों तरफ कबाड़ का ढेर बने होने के कारण नगर निगम और मेयर रामपाल के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ समाजसेवी सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में मुर्दाबाद के नारे लगाए । सुब्रत विश्वास ने कहा जब तक क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सही नहीं होती तब तक इसी प्रकार आवाज उठाते रहेंगे चाहे नेता कितनी भी उनको धमकियां देले

 

जनता के लिए लड़ते रहेंगे और जब तक कल्याणी नदी की सफाई सही तरीके से नहीं की जाती क्षेत्र में कूड़े गाड़ी व सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं की जाती और सफाई कर्मचारियों की नियमितता से भर्ती नहीं की जाती तब तक उनका हल्ला बोल आंदोलन इस प्रकार से जारी रहेगा । रुद्रपुर मेयर सिर्फ दिखावे के लिए क्षेत्र में फोटो खींचा रहा है। अगर अपने कार्य को सही प्रकार से नहीं कर सकते तो अपने पद से इस्तीफा दे दे।

 

कल्याणी नदी के किनारे बसे हजारों लोगों को मौत के मुंह में धकेल कर कैसे करके मेयर रामपाल सिर्फ फोटो खिंचवाने की राजनीति कर रहे हैं। बरसात का महीना आगया है और नदी की सफाई ना होने के कारण पिछली बार की तरह अगर नदी में बाढ़ आए तो अबकी बार उससे बड़ी त्रासदी रुद्रपुर कल्याणी नदी के आसपास रहने वाले लोगों के साथ होगा जिसका जिम्मेदार नगर निगम और मेयर रामपाल होगा। कई बार उनको गुहार लगाने के बावजूद भी कल्याणी नदी की सफाई नहीं की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें