
आवास विकास – क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्म का वातावरण उस समय पूरी तरह भक्तिमय हो गया जब होली चौक, आवास विकास में आज से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा प्रारंभ होने से पूर्व सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होकर यात्रा निकाली, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया।
इस यात्रा में कथा वाचक राजवीर शास्त्री सहित पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने इस धार्मिक यात्रा को भव्यता प्रदान की। कलश यात्रा का शुभारंभ पूजा-अर्चना के बाद हुआ और यह नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात आज से श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ किया गया।
भक्ति और आध्यात्म का अद्भुत संगम
इस पावन अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा स्थल पर एकत्रित हुए और श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथा वाचक राजवीर शास्त्री ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का अमृतपान कराया। भक्ति रस में डूबी इस कथा को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
कथा आयोजन समिति के अनुसार यह कथा प्रतिदिन संध्या से होगी। इस दौरान हर दिन भक्ति संगीत, भजन संध्या और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। कथा आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पावन कथा का लाभ लें और भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का श्रवण कर अपना जीवन धन्य करें।

