नैनीताल- श्री नंदा देवी महोत्सव में सांस्कृतिक धूम दिव्याज्योति लोक कला विकास समिति गौलापार द्वारा कुमाउनी छपेली तथा नेपाली नृत्य की प्रस्तुति दी विनोद कुमार और एन आर आर्या नें गीतों से समा बांधा, होली ऐकादमी स्कूल के नान्हे विद्यार्थियों द्वारा सुन्दर कुमाउनी नृत्य प्रस्तुत किये, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रसिद्ध हिल जात्रा की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी, ज्योति, माही वंदना द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किये गए, कैलाश नें बासुरी की मधुर धुन से दर्शकों को मोह लिया कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहित सनवाल द्वारा किया गया।
, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में मारुती साह, जहूर आलम, मधु विग, बिशन सिंह मेहता,देवेंद्र लाल साह तथा अमर साह, सुरेश बिनवाल, देवेंद्र बगढ़वाल, चन्दन कठायत आदि उपस्थित थे।
डोला उठाने से पूर्व की पूजा में रजत साह सपत्नीक यजमान रहे तथा पंडित भगवती प्रसाद जोशी ,पंडित घनश्याम जोशी तथा दीप जोशी ने पूजन संपन्न कराया। भोग के बाद डोला नगर भ्रमण को गया जिसमें रुद्रपुर का डोल , जगदीश बैंड ,रामनगर अखाड़ा ,एवम छोलिया दल ने मधुर संगीत दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें